
टनकपुर का मामला, अस्पताल में चल रहा इलाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के एक युवक की कीटनाशक पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र (25)) निवासी भैरोंकला, पूरनपुर, पीलीभीत हाल निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर ने आज 12 अक्टूबर को अज्ञात कारणों से घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आननफानन में युवक को उप जिला चिकित्सालय ले गए। अस्पताल के मुताबिक युवक ने ज्यादा मात्रा में जहरीला पदार्थ खाया है। उपचार किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

