
चंपावत SSB पंचम वाहिनी में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाई के निर्देशन में हुआ योग, योग और संतुलित जीवन शैली को बढ़ावा देने पर जोर
देवभूमि टुडे
चंपावत। 9 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में SSB की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी हरित योग कार्यक्रम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाई के निर्देशन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार ने योग शपथ के साथ किया। पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार ने कहा कि योग न केवल सेहतमंद रखता है बल्कि जीवन में संतुलन बना सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है।
डॉ. प्रकाश सिंह, सुशील कलौनी, कमला एवं भीम प्रसाद ने सभी को कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। SSB के कमांडेंट (चिकित्सा) विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिवराम, करण चौहान, सुदेश कुमार, ए राजकुमार सहित SSB के जवानों ने हिस्सा लिया। इसके अलाावा आयुष विभाग से डॉ. उमेश भारती, डॉ. नमिता अग्रवाल, दीपा सैनी, देवेंद्र पंवार, मेघा,अरविंद कुमार, अमनमणि त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, बाल कुमार, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, कमल सिंह आदि की भागीदारी रही।


The ad is displayed on the page
current post: SSB में योगाभ्यास…सेहत का मंत्र है योग, ID: 39758
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
