मन-मस्तिष्क को सेहतमंद रखता है योग:कमांडेंट अनिल कुमार सिंह

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर SSB पंचम वाहिनी में हुए कार्यक्रम

देवभूमि टुडे
चंपावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पंचम बटालियन के चंपावत स्थित मुख्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास भी किया गया।
कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कमांडेंट ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परामर्श देने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से पीड़ित लोगों के समर्थन में विश्व को मजबूत बनाना है। उप कमांडेंट माइकल कुमार ने बताया कि सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परामर्श, मदद और उपदेशों का समर्थन करने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य हर व्यक्ति का अधिकार है। 10 अक्टूबर को हुए कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने योगाभ्यास में भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!