कैंसर से बचाव को जागरूकता है जरूरी…

SSB की पंचम वाहिनी में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी परिसर में विश्व कैंसर दिवस पर संदीक्षा परिवार की महिलाओं ने कैँसर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बताया गया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज जागरूकता से ही किया जा सकता है। इस मौके पर जिला अस्पताल की BLOOD BANK प्रभारी डॉ. राशी भटनागर ने संदीक्षा परिवार के सदस्यों को कैंसर से बचाव और शुरूआती पहचान को लेकर जागरूक किया। कैँसर के विभिन्न प्रकार उनके लक्षण और उपचार के विकल्पों की जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर, नियमित जांच करवाकर और तंबाकू एवं शराब आदि से परहेज कर कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 5 फरवरी को हुए कार्यक्रम में डॉ. विशाल बरनवाल, शिव राम, करण चौहान, संजय कुमार, अरविंद कुमार, संजीत सिंह, कमल मंडल, राकेश पांडेय और संदीक्षा परिवार की महिलाएं शामिल रहीं।

error: Content is protected !!