विश्व रक्तदाता दिवस…जिला जज अनुज कुमार संगल सहित 17 लोगों ने किया रक्तदान

चंपावत जिले में रक्तदान करने वालों में एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल
देवभूमि टुडे
चंपावत। विश्व रक्तदाता दिवस में चंपावत के जिला जज अनुज कुमार संगल सहित कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में स्थानीय लोगों के अलावा एसएसबी और आईटीबीपी के जवान भी शामिल थे। ब्लड बैंक की प्रभारी राशी भटनागर ने रक्तदान करने को लेकर फैली भ्रांति को दूर किया। साथ ही रक्तदान करने के फायदे बताए।
चंपावत जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में गोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं होती, बल्कि नया खून बनने से सेहत को फायदा पहुंचता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राशि भटनागर ने सभी का आाभार जताया। कार्यक्रम में एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीएस खोलिया, डॉ. प्रदीप बिष्ट, डॉ. नरेंद्र चौहान, लैब तकनीशियन मनोज मेहता व उमेद सिंह बसेड़ा मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में एसएसबी के एसआई प्रणय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, राकेश डी निक्कम, नितिन परिहार, प्रकाश लाकर ओरव, अनूप मिश्रा, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, यशपाल सिंह, अंकित कुमार आदि शामिल थे।
इसलिए मनाया जाता है रक्तदाता दिवस:
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 1868 को कार्ल लैंडस्टीनर के जन्म दिन की सालगिरह पर मनाया जाता है। विश्व रक्तदाता दिवस वर्ष 2004 से हर साल 14 जून को मनाया जा रहा है। रक्तदाता दिवस को इस साल 20 साल पूरे हो गए हैं। इस बार इसकी थीम है थैंक्यू डोनर। यानी रक्तदान करने वालों का आभार जता उनका शुक्रिया किया जा रहा। लैंडस्टीनर को एबीओ रक्त समूह की खोज के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
रक्तदान है महान करना चाहिए…
रक्तदान है महान करना चाहिए।
मिलता इससे जीवन दान करना चाहिए।
यूं ही बर्बाद ना हो रक्त का कोई कण।
मिलना किसी को प्राणदान करना चाहिए।
जनकवि प्रकाश जोशी शूल

error: Content is protected !!