पूर्णागिरि पैदल मार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू

मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने किया मौका मुआयना, प्रभावितों को मुआवजा देने का प्रशासन से किया आग्रह
मुख्य मंदिर के पास मलबा आने से पंडित बिशन दत्त भट्ट की धर्मशाला को सबसे ज्यादा नुकसान
पूर्णागिरि मुख्य मंदिर के पास सिद्ध मोड़ और जगदंबा मोड़ के पास आए मलबे से कुछ अन्य धर्मशालाओं को भी नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में मुख्य मंदिर के नजदीक आए मलबे को साफ करने का काम लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची विभागीय टीम मलबा हटवा जल्द से जल्द मुख्य मंदिर के पैदल मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर रही है। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी के नेतृत्व में सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय और कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी ने घटना स्थल का मुआयना कर प्रभावितों से मुलाकात की।
कल 29 अगस्त की शाम को मलबा आने से देवी धाम जाने वाला पैदल रास्ता बंद होने के साथ ही चार धर्मशालाओं को भी नुकसान हुआ था। सबसे ज्यादा नुकसान सिद्धमोड़ के पास पंडित बिशन दत्त भट्ट की धर्मशाला को हुआ। इसके अलावा पंडित हरीश भट्ट, पंडित मोहन पांडेय और पंडित गोविंद भट्ट की दुकानों को भी कुछ नुकसान पहुंचा। मलबे से पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर जाने वाला पैदल मार्ग भी अवरूद्ध हुआ था।
आज 30 अगस्त की सुबह लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैदल मार्ग को खोलने की कवायद शुरू कर दी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित तिवारी ने पी पीड़ितों को समुचित मुआवजा देने का प्रशासन से आग्रह किया है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अलावा लोनिवि के अभियंता, भैरव मंदिर चौकी के पुलिस कर्मी दीपक मुरारी, पीआरडी कर्मी रोशन लाल आदि मौके पर पहुंच व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारू करने में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!