सफाई पर भारी हड़ताल…चौथे दिन भी जारी

टनकपुर में पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार 76 पर्यावरण मित्रों में से 39 कर्मी हड़ताल पर
13 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 मई से कार्य बहिष्कार पर है कर्मी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्र 23 मई से हड़ताल पर गए कर्मियों ने आज सोमवार को प्रदर्शन किया। कहा कि मांगों पर ठोस कार्रवाई होने पर ही आंदोलन खत्म होगा। हड़ताल का असर नगर की सफाई पर पड़ने लगा है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। शाखा अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि का कहना है कि कर्मचारियों की मांगें पूरी होने तक पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार करने वालों में विशाल बाबू, राकेश वाल्मीकि, विन्ना देवी, उर्मिला देवी, मधुसूदन, छत्रपाल, राम रतन, सीमा देवी चंदन आदि शामिल थे।
टनकपुर पालिका में कुल 76 पर्यावरण मित्र हैं। इनमें से 39 (28 स्थाई व 11 मोहल्ला स्वच्छता समिति) कर्मी हड़ताल में हैं। अलबत्ता ठेके पर तैनात 37 पर्यावरण मित्र हड़ताल पर नहीं हैं।
पर्यावरण मित्रों की ये हैं मांगें:
आवासहीन पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि देने, पालिका का कूड़ा वाहन चला रहे चालकों को चालक के पद पर नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति, बरसात शुरू होने से पहले रेनकोट, पर्यावरण मित्रों के गोल्डन कार्ड बनाने, बंद हो चुके सामूहिक बीमा का भुगतान करने, सफाई कार्यों के लिए रिक्शा ठेलियां व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने, कर्मियों को अर्जित अवकाश से समायोजित कर एसीपी का लाभ दिलाने, कतिपय सभासदों द्वारा पालिका कर्मियों का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई आदि।

error: Content is protected !!