उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए पहली बार हुआ है चयन, भारत की सीनियर महिला क्रिकेट T-20 ट्राँफी में 37 टीमें ले रहीं हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। आज 17 अक्टूबर से 12 नवंबर तक महिला क्रिकेट का समागम होगा। भारत की इस सीनियर महिला क्रिकेट T-20 ट्राँफी में देश की कुल 37 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2008-09 से शुरू T-20 लीग के मुकाबले 6 (कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, सूरत, बड़ौदा व मुंबई) शहरों में खेले जाएंगे। पिछले साल की उप विजेता उत्तराखंड से इस बार चंपावत जिले की मनीषा कुंवर भी अपने जोहर दिखाएंगी। उत्तराखंड का पहला मुकाबला आज 17 अक्टूबर को कर्नाटक से होगा।
मनीषा का पहली बार सीनियर टीम में चयन हुआ है। चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएस पाटनी और प्रशिक्षक दीपक सेठी ने बताया कि मूल रूप से सूखीढांग के गठला गंगसीर गांव की रहने वाली (वर्तमान में चकरपुर) मनीषा कुंवर मध्यम क्रम की स्टायलिश बल्लेबाज है। पिछाले महीने देहरादून में हुए WUPL ( महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग) में मनीषा ने नैनीताल SG पाइपर्स की ओर से खेलते हुए मसूरी थंडर्स के खिलाफ 31 रन बनाए थे।
सीनियर महिला T20 ट्रॉफी 2024 ग्रुप और टीमें:
Group ‘A’ मुंबई, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, मिजोरम
Group ‘B’ उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, विदर्भ, पांडिचेरी, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश
Group ‘C’ बंगाल, बड़ौदा, हैदराबाद, झारखंड, सौराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर
Group ‘D’ :केरल, रेलवे, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, चंडीगढ़, सिक्किम
Group ‘E’ : पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, बिहार, मेघालय
इस टूर्नामेंट में टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए और बी में 8 टीमें शामिल हैं जबकि ग्रुप सी, डी और ई में प्रत्येक में 7 टीमें शामिल हैं। प्रत्येक टीम सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में ग्रुप में अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी