भिंगराड़ा नर्सरी की खूबियों से रूबरू हुईं महिला वन दरोगा

वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया ने दी भिंगराड़ा नर्सरी की जानकारी
देवभूमि टुडे

चंपावत। FTA (उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण संस्थान) हल्द्वानी ने नवनियुक्त महिला वन दरोगाओं को भिंगराड़ा नर्सरी की खूबियों से रूबरू कराया। हल्द्वानी से आए तृतीय नव नियुक्त महिला वन दरोगाओं के दल को स्थानीय वनों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान चंपावत वन प्रभाग के भिगंराड़ा रेंज अंतर्गत स्थापित नर्सरी में वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया ने लीसा दोहन, रिल पद्धति, छिलका-गुलिया और नर्सरी की विभिन्न प्रकार और प्रजाति के पौधों की सिलसिलेवार जानकारी दी।

error: Content is protected !!