छज्जा गिरा…महिला की मौत

टनकपुर के अंबेडकरनगर मोहल्ले की घटना
कल होगा महिला का पोस्टमार्टम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। 16 सितंबर को पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर अंबेडकरनगर मोहल्ले की राधा पाल (45) पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल आज 15 सितंबर की शाम बाजार से काम कर अपने घर अंबेडकरनगर जा रही थी। तभी घर के नजदीक के एक मकान का एकाएक छज्जा गिर गया। इसकी चपेट में आने से राधा पाल बुरी तरह से जख्मी हो गई। आननफानन में स्थानीय लोग घायल महिला को उप जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया।

राधा पाल ( फाइल फोटो)
error: Content is protected !!