
बस्टियागूंठ और स्वांला से हटा मलबा टिपनटॉप में हटाने का चल रहा काम
DM मनीष कुमार ने भी किया स्वांला का मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्थानों से मलबे को हटा लिया गया है। एक जगह से मलबा हटाने की कवायद चल रही है। अलबत्ता रोड बंद होने से आज 12 सितंबर को एनएच के चंपावत-टनकपुर हिस्से में वाहनों का आवागमन अब तक ठप है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रोड को खुलवाने के काम में तेजी लाने के लिए DM मनीष कुमार ने NH पर स्वांला के हिस्से का मुआयना भी किया। जिला आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि NH को अपरान्ह ढाई बजे तक खोल लिए जाने की उम्मीद है।
रात को हुई तेज बारिश के बाद 12 सितंबर की सुबह NH पर तीन (स्वांला, टिपनटॉप और बस्टियागूंठ) स्थानों पर मलबा आया। अपरान्ह डेढ़ बजे तक बस्टियागूंठ और स्वांला से मलबा हटा लिया गया। वहीं टिपनटॉप में तीन जगह आए मलबे में से दो जगह से हटा लिया गया। आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि टिपनटॉप में तीसरी जगह से भी मलबा हटाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। टिपनटॉप में मलबे के साथ भारी-भरकम पेड़ भी गिरे हैं। इस स्थान से अपरान्ह ढाई बजे तक मलबा हटा NH पर वाहनों का आवागमन शुरू करने की बात कही गई है।

