वीडियो बनाते वक्त संतुलन बिगड़ने से नहर में लुढ़का श्रद्धालु…SSB ने बचाया

पूर्णागिरि देवी दर्शन को आया था उन्नाव का विजय कुमार
बनबसा में शारदा नहर के पास असंतुलित होकर गिरा था
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु को नहर के पास वीडियो बनाना महंगा पड़ा। बनबसा शारदा नहर के पास वीडियो बनाने के दौरान श्रद्धालु एकाएक असंतुलित हुआ और नहर में गिर गया। गश्त कर रहे SSB की 57वीं वाहिनी के जवानों ने मौके पर पहुंच श्रद्धालु को डूबने से बचा लिया।
सीमा चौकी बनबसा के वेलकम गेट के पास शारदा नहर के किनारे उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम अरसेना निवासी विजय कुमार (20) पुत्र अवधेश वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आया था। युवक नहर के समीप वीडियो बना रहा था। इसी दौरान एकाएक उसका पांव फिसला और युवक सीधे नहर में गिर गया। युवक के नहर में गिरते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया। घटना के वक्त 57वीं वाहिनी सितारगंज के सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार कोठारी मौके पर ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने बिना पल गंवाए साथी जवानों की मदद से रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। सहायक कमांडेंट जसोबंता सेनापती एवं सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार कोठारी ने जख्मी युवक को बनबसा अस्पताल भेजा।

error: Content is protected !!