NH पर चल्थी व स्वांला के पास आया है मलबा, चंपावत जिले की 8 सड़कें भी बंद, फंसे लोगों को हो रही परेशानी
देवभूमि टुडे
चंपावत। रात की तेज बारिश से एक बार फिर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहिये थम गए। भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच पर स्वांला, चल्थी सहित कई जगह सड़क अवरूद्ध है। 17 जुलाई सुबह 5 बजे से NH बंद होने से कई वाहन रास्ते में फंसे हैं। वहीं रोड ब्लाँक होने से टनकपुर में ककरालीगेट और चंपावत में कोतवाली क्षेत्र व बनलेख के पास वाहनों को रोका गया है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मशीनों के जरिए मलबा हटा रोड को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क सहित चंपावत जिले की 8 आंतरिक सड़कें भी बंद है। जिला सूचनाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि पाटी तहसील के मछियाड़ में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से 4 (सेला गहरी, तल्ली रौ, शीला देवी और मड्यूला मछियाड़) पैदल पुलिया टूट कर बह गई है। अलबत्ता पुल से किसी तरह की जन क्षति की सूचना नहीं हैं। साथ ही इस क्षेत्र में खतरे के दृष्टिगत एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर भवन में शिफ्ट किया गया है।
चंपावत जिले में हुई बारिशः
चंपावतः 11 MM, लोहाघाटः 1 MM व पाटीः 1MM