टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला से घाट के बीच 10 जगह बंद, मटियानी में मलबे की चपेट में आए 15 साल के बच्चे का अभी पता नहीं, सेनानियों के गांव सूखीढांग के आमखर्क को जाने वाला इकलौता पैदल रास्ता बुरी तरह टूटा, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित
देवभूमि टुडे
चंपावत। 48 घंटों से अधिक की बारिश ने आम जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला से घाट के बीच 10 जगह बंद है। एनएच के अलावा चंपावत जिले में 40 अन्य सड़कें बंद हैं। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में खंभे, तार आदि को नुकसान पहुंचने से बिजली की आपूर्ति बाधित है। वहीं बारिश से उफनाई लधिया नदी ने अमोड़ी के राजकीय डिग्री काँलेज के गार्ड रूम को ध्वस्त कर दिया है। नदी के करीब स्थित अमोड़ी काँलेज परिसर कल शुक्रवार से जलमग्न था। चार सेनानियों के गांव सूखीढांग के आमखर्क को जाने वाला इकलौता पैदल रास्ता भी बुरी तरह टूट गया है। सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी का कहना है कि दलदल जैसा हो चुके इस क्षेत्र में अब पैदल आवाजाही के रास्ते भी बंद हो गए हैं। इसी तरह क्वारसिंग-बमौटा सड़क भी जगह-जगह टूट गई है। कई अन्य सड़कों के भी बुरे हाल हैं। एनएच खंड की ओर से सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। लोहाघाट विकासखंड के मटियानी में मकान में मलबा आने के बाद से लापता 15 साल के बच्चे जगदीश सिंह का अभी पता नहीं चल सका है। बच्चे की खोजबीन जारी है। चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 180 मिलीमीटर लोहाघाटः 41 मिलीमीटर पाटीः 48 मिलीमीटर बनबसाः 71 मिलीमीटर