मलबा आने से बंद रहा अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग
देवभूमि टुडे
चंपावत।अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 मई को दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। मलबा आने से बंद हुई सड़क से वाहनों के फंसे रहने से यात्रियों को खासी दुश्वारी झेलनी पड़ी।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मलबा आने से रविवार शाम 4.20 बजे से अल्मोड़ा-घाट-पनार एनएच बंद रहा। दो घंटे से अधिक समय तक वाहनों के पहिये थमे रहे। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएच खंड ने जेसीबी मशीन भेज मलबा हटवाया। जिसके बाद करीब साढे़ छह बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। एनएच के इस हिस्से में 12 मई को भी मलबा आने से करीब ढाई घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही थी।