तेज बारिश और बिजली कड़कने से तीन-चार मार्च की रात कई जगह बिजली आपूर्ति पर पड़ा असर, सुबह सुचारू हुई बिजली आपूर्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत सहित कुमाऊं के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के काफी बड़े हिस्से में तीन मार्च की रात आकाशीय बिजली कड़कती रही। बारिश के बीच कड़कने वाली इस बिजली के तेज शोर से कई जगह लोग सिहर गए। अलबत्ता आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। गढ़वाल क्षेत्र के कई पहाड़ी हिस्सों में भारी बारिश और ऊंचाई वाली जगहों में बर्फबारी भी हुई।
वहीं चंपावत में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई। रविवार दिन में हल्की बारिश हुई लेकिन रात पौने 12 बजे बाद से काफी देर तक तेज बारिश हुई। चंपावत जिले के कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से रात में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर अमरनाथ ने बताया कि सोमवार सुबह तक खामी को दूर कर बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
चंपावत जिले में चार मार्च सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में हुई बारिश:
चंपावत: 35 मिलीमीटर
बनबसा: 17 मिलीमीटर
लोहाघाट: 10.50 मिलीमीटर
पाटी: 07 मिलीमीटर