
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर 4 अगस्त को बंद थे चंपावत जिले के इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। आज 4 अगस्त को चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला था। रविवार के अवकाश के बाद ये लगातार दूसरा दिन था, जब स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद थे। ये नौबत मौसम विभाग के उस अलर्ट से थी, जिसमें भारी बारिश का अंदेशा जताया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर शिक्षा विभागl ने आपदा प्रबंधन विभाग से मंत्रणा कर शिक्षा विभाग ने सुरक्षागत पहलु को देखते हुए आज 4 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी दी थी। लेकिन उसका पूर्वानुमान गलत निकला। आज सोमवार को दिनभर चंपावत जिले के पहाड़ और मैदान में कहीं भी भारी तो दूर मध्यम गति की भी बारिश नहीं हुई। धूप थी, बादल थे या कभी-कभी कहीं बूंदाबांदी जैसे हालात थे। अलबत्ता शाम 7 बजे से चंपावत में मध्यम गति की बारिश हो रही है।
चंपावत जिले में 3 अगस्त सुबह 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक बारिश (मिलीमीटर में):
चंपावत: 00.00, लोहाघाट: 6.50, पाटी: 00.00, टनकपुर: 00.80 और बनबसा: 16.00

