1 अगस्त को बंद रहेंगे चंपावत जिले के इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
डीएम ने जारी किया आदेश
जुलाई में 9 दिन हुई थी मौसमी छुट्टी
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग ने 30 जुलाई की रात से अगले 48 घंटे तक चंपावत जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। 30 जुलाई को तो बारिश नहीं हुई, लेकिन 31 जुलाई की शाम से चंपावत जिले के पहाड़ी हिस्सों में बारिश शुरू हुई। मौसम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 1 अगस्त को चंपावत जिले के पहली कक्षा से इंटर तक के सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 31 जुलाई की रात को जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएम नवनीत पांडे ने आज ये आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जुलाई में 9 दिन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रही। 2, 4, 5, 6, 8, 20, 22, 23 और 31 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते चंपावत जिले में छुट्टी रही।