WEATHER UPDATE… घटा water discharge हटा RED ALERT

बनबसा शारदा बैराज में वाटर डिस्चार्ज 1 लाख क्यूसेक से कम, NH सुचारू लेकिन चंपावत जिले की 8 सड़कें अब भी बंद, स्कूल बंद लेकिन 20 जुलाई से अब तक चंपावत में महज 5 MM बारिश

देवभूमि टुडे

चंपावत। मौसम विभाग के पूर्वानुमान कम से कम अब तक तो गलत साबित हुए हैं। IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने चंपावत जिले में 21 और 22 जुलाई को भारी से भारी बारिश होने का 20 जुलाई को पूर्वानुमान किया था। जिसके आधार पर प्रशासन ने इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया। लेकिन 20 जुलाई से अब तक चंपावत में सिर्फ 5 मिलीमीटर बारिश हुई। मैदानी क्षेत्र बनगांव-टनकपुर में इस अवधि में 106 मिलीमीटर बारिश हुई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला हुआ है। लेकिन स्वांला, अमोड़ी, चल्थी, सूखीढांग सहित कई जगह एनएच पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं 22 जुलाई को चंपावत जिले की 8 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों को खोलने का काम जारी है। वाटर डिस्चार्ज discharge कम होने से शारदा बैराज से RED ALERT हटा लिया गया है। इसी के साथ यहां भारत-नेपाल के बीच इस पुल के जरिए वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। फिलहाल यहां पानी का 73.50 हजार क्यूसेक है। चंपावत जिले की बारिश का आकड़ाः टनकपुर-बनबसाः 98 मिलीमीटर, चंपावतः 5 मिलीमीटर, लोहाघाटः2 मिलीमीटर, पाटीः1 मिलीमीटर

error: Content is protected !!