‘अतिक्रमण से संकरे हो रहे फुटपाथ…बढ़ रहा खतरा’

टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मदन बोहरा ने SDM को भेजा ज्ञापन
अतिक्रमण के खिलाफ 15 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर दी अदालत जाने की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर नगर के मुख्य बाजार में अधिकांश फुटपाथों पर अतिक्रमण लोगों के लिए मुश्किल कर रहा है। नाक में दम कर रहे अतिक्रमण के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता व LIC के अभिकर्ता मदन बोहरा ने आवाज उठाई है। उन्होंने 2 अप्रैल को टनकपुर के SDM को ज्ञापन दे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि टनकपुर मुख्य बाजार में पानी की टंकी से लेका चड्डा चौराहे तक अधिकांश फुटपाथों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गई हैं। इससे पैदल राहगीरों को दिक्कतों के साथ आवाजाही में भी खतरा बढ़ रहा है। आरोप लगाया गया है कि दुकान स्वामियों ने फुटपाथ घेरकर दुकानें बना दी हैं। यहां तक कि ये दुकानें अन्य लोगों को किराए पर भी दी हैं। अतिकमण से संकरे रास्तों के अलावा नगर में बेसहारा पशुओं का भी खतरा बना हुआ है। कई बार पशु श्रद्धालुओं और राहगीरों को भी जख्मी कर चुके हैं। पशुओं की लडाई में दुकानें, कार और बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मदन बोहरा ने कहा है कि अतिक्रमण का शीघ्र समाधान नहीं होने पर हाईकोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। वे इससे पूर्व भी फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

मदन बोहर।
error: Content is protected !!