
मिरतोला रामलीला के संचालक प्रकाश चंद्र जोशी शूल की पहल, नशा है जीवन के लिए ब्रेकर, नशामुक्त जीवन है तरक्की की अकेली राह
देवभूमि टुडे
चंपावत। क्वेराला घाटी के मिरतोला में रामलीला के दौरान लोगों नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी दी गई। लीला का संचालन करते हुए चंपावत JJB (किशोर न्याय बोर्ड) के सदस्य प्रकाश चंद्र जोशी शूल ने नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए नशामुक्त जीवन को एकमात्र विकल्प बताया।
शूल ने कहा कि नशा लोगों की रचनात्मकता और तरक्की की राह को रोक रहा है। धन की बर्बादी के अलावा परिवार में कलह के साथ समाज को भी अशांति की ओर धकेल रहा है। बीते 2 दशक से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रहे शूल ने किशोरों और युवाओं को भविष्य निर्माण के लिए पढ़ाई व खेल गतिविधियों में ध्यान देने की प्रेरणा दी।


