मलबा व पत्थर आने से बंद हैं चंपावत जिले की सड़कें, 12 सितंबर की सुबह से बंद पूर्णागिरि मार्ग के 22 सितंबर तक खुलने के आसार, बंद सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों के जन-जीवन पर असर
देवभूमि टुडे
चंपावत। 12 सितंबर की सुबह से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कल 16 सितंबर की दोपहर खुल गया, लेकिन आज 17 सितंबर की सुबह 5.45 बजे से वाहनों की आवाजाही फिर से बंद है। स्वांला के पास भारी कीचड़ होने से एनएच पर आवाजाही बाधित है। कीचड़ साफ कर रोड खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 बजे से वाहनों का आवागमन शुरू होने की संभावना जताई है। वहीं चंपावत जिले में 72 सड़कें अभी भी बंद हैं। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चंपावत जिले में 5 SH (राज्य राजमार्ग) सहित कुल 72 सड़कें बंद हैं। नेपाल सीमा से लगे गांवों को जोड़ने वाली निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क, टनकपुर के ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक की सड़क 12 सितंबर की सुबह से बंद है। भारी मलबा और पत्थर आने से बंद हुई इन दोनों सड़कों के 22 सितंबर शाम 5 बजे तक खुलने की संभावना जताई गई है। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं को भी दुश्वारी हो रही है।