


टनकपुर के लाल चंभाराम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद लिया चार्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के लाल चंभाराम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडेय ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्त) ले लिया है। उनके स्थान पर नए प्रधानाचार्य के रूप में कृष्ण वर्धन जोशी ने कार्यभार संभाल लिया। 2 अप्रैल को नवागत प्रधानाचार्य का फूल माला एवं शॉल ओड़ाकर वीवीएमआईसी के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडेय का विद्यालय के प्रबंधक दरबान सिंह करायत ने स्वागत किया।
नए प्रधानाचार्य कृष्ण वर्धन जोशी ने कहा कि विद्यालय को ऊंचाइयों पर स्थापित करना उनका प्रथम लक्ष्य है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। आचार्य पूरन सिंह बोहरा के संचालन में हुए कार्यक्रम में आचार्य सुरेश चंद्र जोशी, संदीप जोशी, मोहन चंद पांडेय, नवीन चंद तिवारी, हरीश चंद्र पांडेय, आचार्य किरन बिष्ट, प्रभा पांडेय, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद थे।


