POLICE POSTAL BALLOT से शुरू हुई VOTING

13 अप्रैल से शुरू वोटिंग 16 अप्रैल तक चलेगी

देवभूमि टुडे

चंपावत। तैनाती स्थल से भिन्न लोकसभा क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से 13 अप्रैल से मतदान की शुरुआत कर दी है। ये मतादान 16 अप्रैल तक किया जा सकेगा। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत द्वारा लोकसभा चुनाव में जिले में नियुक्त ऐसे सुरक्षा कार्मिक जो दूसरे क्षेत्र के वोटर हैं, को 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक तहसील चंपावत व लोहाघाट में स्थापित सुविधा केंद्र में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
शनिवार से चंपावत जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मी चंपावत और लोहाघाट तहसील में स्थापित सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट के जरिए वोट देकर मतदान की शुरुआत की गई। साथ ही चंपावत पुलिस आम लोगों को भी अमूल्य मत देने के लिए प्रेरित कर रही है।

error: Content is protected !!