निर्वाचक साक्षरता क्लब चलाएगी जागरूकता अभियान…हर माह होगा मतदाता पर्व

मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। ईएलसी (मतदाता जागरूकता अभियान) के कारगर संचालन के लिए हर माह मतदाता पर्व का आयोजन किया जाएगा। ईएलसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ व स्वीप कार्यक्रमों के जिला नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक निर्वाचक साक्षरता क्लब के जरिए कार्ययोजना बना जागरूकता अभियान चलाए जाएं। कोई मतदाता न छूटे, हर वोट महत्वपूर्ण है की थीम पर जागरूक करते हुए हर निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। कहा कि प्रत्येक संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वीप को जोड़ते हुए ईएलसी को आगे बढ़ाए।
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने प्रस्तुतीकरण के जरिए स्वीप के उद्देश्यों, ईएलसी के कार्य, गतिविधियों, तथा कैंपस अंबेसडर्स के कार्य व दायित्वों की जानकारी दी। नोडल अधिकारियों और कैंपस अंबेसडर्स से विचार-विमर्श कर अगले माहों में ईएलसी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। अप्रैल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होगा। कैंपस अंबेसडर्स की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में जिले के सभी सातों राजकीय डिग्री कॉलेल, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, तीनों राजकीय पॉलीटेक्निक के नोडल अधिकारी, हर संस्थान से दो कैंपस अंबेसडर्स, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!