

बाराकोट छंदा के ग्रामीणों ने SDM कार्यालय के जरिए CM को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट/लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा छंदा के तल्ली बेट्टा गांव में ग्रामीणों को विश्वास में लिए स्टोन क्रशर लगाए जाने की भनक मिलने के बार लोगों में नाराजगी है। आक्रोशित लोगों ने 19 मई को लोहाघाट तहसील परिसर में प्रदर्शन कर SDM कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मानसिंह सामंत के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में डंपिंग जोन के लिए जमीन मांगी गई थी, लेकिन अब गुपचुप तरीके से स्टोन क्रशर लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए गांव वालों से कोई वार्त्ता तक नहीं की गई। क्रशर लगने से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि खेतीबाड़ी भी प्रभावित होगी। साथ ही क्षेत्र में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की महाशीर मछलियों के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा जाएगा। गांव में ध्वनि और धूल प्रदूषण बढ़ेगा, जिससे स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जबरन स्टोन क्रशर लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। विरोध जताने वालों में मोहन सिंह, गंगा देवी, भैरवी देवी, बबीता देवी, लीला देवी, जगत सिंह, महेंद्र सिंह, मानसिंह, रतन सिंह, नरेंद्र सिंह सामंत आदि मौजूद थे।


