स्मार्ट मीटर का विरोध…AE को घेरा

टनकपुर ककरालीगेट के ग्रामीणों ने किया घेराव
ज्यादा बिल आने की शिकायत पर चेक मीटर लगा कराया जाएगा परीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। उन्होंने सहायक अभियंता का घेराव कर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने की मांग की है।
ककरालीगेट के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया है। 21 जुलाई को ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता मयंक भट्ट का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के बिजली का बिल बढ़ रहा है। AE भट्ट ने कहा कि ज्यादा बिल आने की शिकायत होने पर निगम उपभोक्ताओं की मांग पर चेक मीटर लगा परीक्षण कराएगा। घेराव करने वालों में गणेश सिंह, चंदन चंद, राजेंद्र धामी, जगदीश बिष्ट, सुरेश डांगी, जगदीश विश्वकर्मा, दीपक सामंत, मनोज राम, शेखर सामंत, देवचंद, हरीश कांडपाल, पवन कुंवर, मनोज चंद आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!