पांच किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर 80 परिवार
अमोडी ग्राम पंचायत के संदर्का के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावतसे 29 किलोमीटर दूर कोट अमोडी ग्राम पंचायत संदर्का के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग की है। उनका कहना है कि गांव में आज भी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। इन हालातों में ग्रामीणों ने 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का एलान किया है।
ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट की अध्यक्ष में मंगलवार को हुई बैठक में ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया। दावा किया कि इस बार ग्रामीण पूर्ण रूप से चुनाव बहिष्कार करेंगे। कहा कि ग्रामीणों की ओर से समस्याओं को लेकर लंबे समस्या से आवाज उठाने के बावजूद कोई पहल अब तक नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन पर भी ग्रामीणों ने अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि 80 परिवारों को आज भी पांच किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश भट्ट, खुशाल दत्त, ईश्वरी दत्त, रूपली देवी, देवकी देवी, डिगरी देवी, मीनाक्षी भट्ट, नीलावती देवी, नारायण दत्त आदि मौजूद थे।