नेक काम…श्रमदान ने दिखाई राह…संवरी सड़क, खुली राह

चंपावत जिले के कोट अमोड़ी संदर्का के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क मार्ग की हालात सुधारी
लंबे समय से आवाजाही की हो रही थी दुश्वारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। लंबे समय से सड़क ठीक किए जाने की मांग कर रहे जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत कोट अमोड़ी संदर्का के ग्रामीण खुद आगे आए हैं। विभागीय उदासीनता से खिन्न हो क्षेत्र के लोगोंं ने श्रमदान कर सड़क सुधारीकरण का बीड़ा उठाया है। करीब दो साल पूर्व विधायक निधि से बनी सड़क के कई स्थानों में क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही थी। विधायक निधि के जरिए कटी सड़क में मरम्मत मद नहीं होने से ग्रामीणों को स्वयं सड़क सुधारने के लिए आगे आना पड़ा।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर कई दिनों की मशक्कत के बाद गांव तक दुपहिया वाहन और चौपहिया वाहनों के लिए सड़क मार्ग को खोल दिया है। गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक निधि से गांव तक बनी कच्ची सड़क में वाहनों की आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं था। इसके बाद एकजुट हो ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क को चलने लायक बनाकर मिसाल पेश की। अब सड़क में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। श्रमदान करने वालों में हरीश चंद्र, शंकर दत्त भट्ट, चंद्रमणि भट्ट, दिनेश भट्ट, संजय भट्ट, गोविंद भट्ट, खिलानंद भट्ट, गोविंद भट्ट, कृष्णानंद भट्ट, राजू भट्ट, लालमणि भट्ट आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!