


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्षेत्र सूखीढांग के आमखर्क गांव की बेबसी
जल संस्थान का दावा-आमखर्क के लिए बनाई जा रही लाइन, 20 दिन में पूरा हो जाएगा काम
देवभूमि टुडे
चंपावत/सूखीढांग। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्षेत्र सूखीढांग के आमखर्क गांव के लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। न स्टैंड पोस्ट से पानी मिल रहा है और नहीं घरों में लगी टोटियों से। गांव के लोग जरूरी काम छोड़ 500 मीटर दूर धारे से पानी ढोने को मजबूर हैं। इस विभागीय अंधरेगर्दी के खिलाफ ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
ग्रामीण और ब्यानधूरा मंदिर के पुजारी कैलाश चंद्र जोशी का कहना है कि आमखर्क गांव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अप्रैल के शुरू से ही स्टैंडपोस्ट से भी पानी नहीं मिल रहा है या बेहद कम मिल रहा है। वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में 6 (गोविंद बल्लभ जोशी, हीरा बल्लभ जोशी, शंकर दत्त जोशी, चंद्रशेखर जोशी, कैलाश चंद्र जोशी और कांतिबल्लभ जोशी) टोटियां लगाई गई हैं, लेकिन ये टोटियां पेयजल लाइन से नहीं जोड़ी गई हैं। परेशान ग्रामीण पानी के लिए करीब 500 मीटर दूर धारों से पानी लाने को मजबूर हैं। महिलाएं ही नहीं स्कूली बच्चे भी पढ़ाई छोड़ पानी ढो रहे हैं।
वहीं जल संस्थान के टनकपुर के सहायक अभियंता बहादुर सिंह कुआर्बी का कहना है कि फिलहाल स्टैंड पोस्ट से पानी दिया जा रहा है। आमखर्क गांव पहले ग्रेविटी से जुड़ा था, ग्रेविटी से पानी कम होने से इस क्षेत्र को जल जीवन मिशन से सूखीढांग में बने ट्यूबवैल से जोड़ दिया है। इस ट्यूबवैल से बृजनगर टैंक में पानी स्टोर करना शुरू कर दिया गया है। लाइनों का काम चल रहा है। लाइन का काम पूरा होने पर घरों तक पानी मिलने लगेगा। एई कुआर्बी के मुताबिक इस काम में अभी 15 से 20 दिन लग जाएंगे।


