तल्लादेश में शो-पीस बना मोबाइल टावर…4-जी लगने पर भी काम नहीं कर रहे नेटवर्क

ग्रामीणों ने तुरंत सेवा सुचारू करने के लिए उठाई आवाज
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चम्पावत/तल्लादेश। चम्पावत से 32 किलोमीटर दूर तल्लादेश के मंच क्षेत्र में लगा बीएसएनएल का टावर भी लोगों की दिक्कतों को दूर नहीं कर पा रहा है। स्लो इंटरनेट स्पीड से लोग परेशान हैं। बैंक के कामकाज से लेकर सीएससी, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल के टावर लगे 15 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन ये अभी काम नहीं कर रहा है। परेशान ग्रामीणों ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगे 4-जी टावर को तुरंत शुरू करने की मांग की है। दीपक महर, संजय महर, संदीप महर, विनोद सिंह, पंकज वर्मा, विवेक सिंह, सचिन सिंह, सुंदर सिंह, रवींद्र सिंह आदि ने जल्दी से जल्दी 4-जी सेवा सुचारू करने की मांग की है। सेवा शुरू नहीं होने तक 3-जी स्पीड को ठीक करने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल के अधिकारियों को इसे लेकर कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस है। वहीं बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मंच क्षेत्र में 4-जी सुविधा मिलने लगेगी।

क्या कहते हैं ग्रामीण:
दुनिया 6-जी की ओर बढ़ रही है, लेकिन तल्लादेश में न तो 3-जी तक की सुविधा के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।
सुंदर सिंह महर।

स्लो नेट तल्लादेश के लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। न ऑनलाइन काम हो रहा है और नहीं बच्चों की पढ़ाई।
अशोक सिंह महर।

error: Content is protected !!