‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’

लौह पुरुष की जयंती पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ
SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी में देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने नागरिकों, बल कर्मियों को अपने कार्यों के प्रति सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति जागरूक किया।
वाहिनी मुख्यालय और सभी सीमा चौकियों में 27 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक कार्यक्रम होंगे। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भ्रष्टाचार की रोकथाम, नैतिकता को बढ़ावा देना, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता व ईमानदारी को बढ़ावा देना है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट करन चौहान, नवीन कुमार, ए राजा कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!