13 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले चंपावत के चालक दिनेश चंद्र पांडेय की कार्यशैली की सराहना की
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजकीय सचल पशु चिकित्सालय में वाहन चालक के पद पर तैनात दिनेश चंद्र पांडेय 60 वर्ष की अधिष्ठाता पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गए हैं। राजकीय पशु अस्पताल परिसर में भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उनके 13 वर्ष से अधिक के कार्यकाल और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की गई। सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके दीर्घ, स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर डाँ. सुवर्णा भोज, डाँ. वैशाली साह, आनंद सिंह, हिमांशु जोशी, गिरीश चंद्र पांडेय, भुवन चंद्र भट्ट, अंकित, हयात सिंह, सावित्री पांडेय के अलावा सेवानिवृत्त चालक दिनेश चंद्र पांडेय के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।