

पूर्णागिरि क्षेत्र के नागरिकों ने ठुलीगाड़ से आगे वाहनों पर रोक पर जताया ऐतराज
पुलिस प्रशासन रोक रहा है वाहन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र के लोगों ने टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ (निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी) रोड खुली होने के बावजूद जीप-टैक्सियों को ठुलीगाड़ में रोके जाने पर नाराजगी जताई है। इसे लेकर 1 जुलाई को क्षेत्र के नागरिकों ने तहसीलदार जगदीश गिरी के माध्यम से टनकपुर के एसडीएम को ज्ञापन भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि मौसम साफ और रोड खुली होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ठुलीगाड़ में स्थानीय लोगों के वाहनों को रोक रहा है। कालीगूंठ, सेलागाड़, पूर्णागिरि, चूका आदि क्षेत्रों की दो हजार से अधिक आबादी इस तरह के फैसले से प्रभावित हो रही है। वाहनों को रोकने से दैनिक उपयोग में इस्तेमाल होने वाला सामान नहीं पहुंच पाने के साथ ही अन्य दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है। नागरिकों ने कहा कि ठुलीगाड़ क्षेत्र के पुलिस अधिकारी वाहनों के लिए अनुमति पत्र एसडीएम कार्यालय से लाने को कह रहे हैं। नागरिकों ने क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए आवाजाही सुचारू करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू पांडेय, मनोज पांडेय, नेत्रबल्लभ तिवारी, खीमानंद, प्रेम सिंह, प्रकाश पांडेय, मोहन चंद्र पांडेय, गोपाल दत्त तिवारी सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक:
SP अजय गणपति का कहना है कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट के पूर्वानुमान के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत तीर्थ यात्रियों के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी। जिसे मौसम ठीक होने पर दोपहर बाद से शुरू कर दिया गया था। अलबत्ता वाहनों की आवागमन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही हो सकेगी। लेकिन पूर्णागिरि और आसपास के स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं है।
कालीगूंठ को सड़क से जोड़ो… ज्ञापन दिया
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र के ग्रामीणों ने कोलीकुलाड़ी कालीगूंठ को सड़क से जोड़ने की मांग की है। से लेकर ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य से लेकर रोजमर्रा के कामकाज में दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि यहां उत्पादित फल और सब्जियों को भी मंडी तक पहुंचाने में मुश्किलात हो रही है। इन हालात में लोग गांव से पलायन करने को विवश हो रहे हैं। सड़क की मांग करने वालों में पंकज तिवारी, नेत्रबल्लभ तिवारी, इंद्रदेव पांडेय, बबलू पांडेय, माधवानंद तिवारी, मनोज पांडेय, संजू पांडेय, पंकज तिवारी आदि शामिल हैं।

