चंपावत सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ कार्यक्रम, चंपावत में शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव को चंपावत सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर में झांकी निकाली। आकर्षक झांकियों ने लोगों को मोहित कर दिया। महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित समारोह का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी ने किया। उन्होंने लोगों से महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सीख लेने की अपील की।
नागनाथ मंदिर से भैरवा तिराहा होते हुए मुख्य बाजार से वाल्मीकि मंदिर पहुंची शोभायात्रा का भक्तों ने जयकारा लगाकर स्वागत किया। झांकी में शामिल कलाकारों ने तमाम करबत भी दिखाए। वक्ताओं ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने रामायण सहित कई शास्त्रों की रचना की, महान ज्ञानी, तपस्वी रहे वाल्मीकि हम सभी के लिए पूजनीय हैं। बाद में झांकी में शामिल माता काली, हनुमान व उसके साथ तैनात बानर, शिव व उनके गण आदि ने सभी को मोहित किया। लव कुश के साथ भगवान वाल्मीकि की झांकी ने भी आकर्षित किया। छोलिया दल ने भी प्रस्तुति दी बाद में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश पंवार, राकेश वाल्मीकि, विपिन वाल्मीकि के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।