नई योजना दूर करेगी पेयजल किल्लत

चंपावत के छतार वार्ड में पेयजल समस्या के समाधान के लिए UUSDA बनाएगा नई पेयजल लाइन
सभासद प्रेमा चिल्कोटी की अध्यक्षता में छतार वार्ड में नई पेयजल योजना को लेकर नागरिकों से लिए गए सुझाव
उत्तराखंड शहरी सेक्टर विकास एजेंसी ने प्रस्तावित परियोजना की जानकारी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के छतार वार्ड में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। UUSDA (उत्तराखंड शहरी सेक्टर विकास एजेंसी) के अधिकारियों ने छतार में नई पेयजल योजना के निर्माण को लेकर संभावना टटोली। इसे लेकर अफसरों ने वार्ड के नागरिकों के साथ बैठक कर नई पेयजल लाइन बिछाने के कार्य पर चर्चा की गई। UUSDA के अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रस्तावित परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने परियोजना की रूपरेखा, कार्य की समयावधि और निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी साझा की। साथ ही वार्डवासियों से इस संबंध में सुझाव भी लिए गए।
सभासद प्रेमा चिलकोटी की अध्यक्षता में आज 27 अक्टूबर को हुई बैठक में वार्ड के नागरिको ने सुझाव दिया कि पेयजल लाइन बिछाने के दौरान परिसंपत्तियों को होने वाली क्षति की मरम्मत की जानी चाहिए। कहा कि रास्तों, नालियों या अन्य सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को होने वाले नुकसान का समुचित पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य विभाग द्वारा शीघ्र कराया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को कम से कम असुविधा हो। सोशल मैनेजर मुक्तेश पचौली और पब्लिक काउंसलर नेहा बिष्ट ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। बैठक में छतार विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरि गोस्वामी, सेवानिवृत बैंक अधिकारी जनार्दन चिलकोटी, शिवानी व्रत उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जीवी जोशी, लोनिवि के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र जोशी, नरेश भट्ट, यशोधर भट्ट, प्रेम सिंह चौहान, आरसी जोशी, नवीन चंद्र पंत, चंद्रशेखर उप्रेती, प्रकाश चंद्र जोशी, गीता जोशी, माधवी जोशी, गणेश बगौली, सुनीता बगौली, ममता भट्ट, लीला वर्मा, हेमा भट्ट सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

error: Content is protected !!