उत्तराखंडी ने मांगी माफी…बिना साक्ष्य के लगाए थे आरोप, अब वापस लिए

साक्षी फाउंडेशन के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर लगाए थे आरोप
पुलिस के सम्मुख मांगी लिखित माफी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सबका विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने खरई के साक्षी फाउंडेशन के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर लगाए आरोपों को वापस ले लिया है। आज 9 अक्टूबर को उन्होंने चंपावत पुलिस के सम्मुख लिखित पत्र देते हुए खुद के द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।
पुलिस की मीडिया ग्रुप द्वारा दी गई जानकारी के .मुताबिक उत्तराखंडी ने इस बात को स्वीकारा कि उसके द्वारा ये आरोप सिर्फ सुनी-सुनाई बातों के आधार पर लगाए गए। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना साक्ष्य के इस खबर को प्रसारित करने के लिए लिखित माफीनामा भी दिया गया। सोशल मीडिया एकाउंट के जिए उत्तराखंडी ने हत्या, बलात्कार, आदि की पोस्ट को भी वापस ले लिया। कहा कि जिन लोगों की भावनाओं को इस पोस्ट से ठेस पहुंची है, उसके लिए माफी मांगी है।
चंपावत के विवेक बिष्ट सहित कुछ लोगों ने सुगंध महाराज पर लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस की जांच में भी आरोप झूठे पाए गए। जिसके बाद उत्तराखंडी ने गलती मानते हुए आरोप वापस लिए।

नरेंद्र उत्तराखंडी।
error: Content is protected !!