चंपावत में सादगी से मना स्थापना दिवस
जल्द पूरे किए जाएंगे अधूरे पड़े हुए निर्माण कार्य:DM
विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाँल
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में राज्य स्थापना दिवस को सादगी से मनाया। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला सड़क हादसे में 36 यात्रियों की मौत की वजह से इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। इस दौरान राज्य के लिए लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। डीएम नवनीत पांडे ने राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सभी को 25वें उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ चंपावत जिला भी लगातार विकास की ओर अग्रसर है। जल्द ही सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोरलचौड़ मैदान में आयोजित विकास प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी और विनीता फर्त्याल ने किया। सभी अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने राज्य गठन से लेकर अब तक के विभिन्न पड़ावों के विचार साझा किए। जीवन कलोनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट नवीन मुरारी ने राज्य आंदोलन के दौरान किस तरह की कठिनाइयों से गुजरने के बाद उन्हें राज्य का सुख मिला उस दौर के बारे में विचार रखे। इस दौरान राज्य आंदोलकारी बहादुर सिंह फर्त्याल, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, हरगोविंद बोहरा, सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी आदि ने विचार रखे। इस दौरान डेयरी विकास विभाग, पशुपालन, कृषि, सहकारिता, वन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, उरेडा, रेशम विकास, उद्योग केंद्र, शिक्षा, आयुर्वेदिक विभाग आदि ने स्टॉल लगाकर विभागों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूदः
राज्य आंदोलनकारी खीम सिंह बिष्ट, भूपेंद्र देव ताऊ, राजू गड़कोटी, सुधीर साह, विकास साह, कैलाश अधिकारी, हरीश सक्टा, सुनील पुनेठा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, राजू शर्मा, इंद्रेश लोहनी, डीके पांडेय, हरीश पांडेय देवू, डीएम नवनीत पांडे, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, एसडीएम सौरभ असवाल, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, एडीओ निधि जोशी, टीआई ज्योति प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, गौरव पांडेय आदि।
तीन लखपति दीदी हुई सम्मानितः
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग (एनआरएलएम) की ओर से तीन लखपति दीदी को सम्मानित किया गया। सोनू भंडारी जिन्होंने 5 लाख, रेखा बोहरा ने 4 लाख और हेमा उपाध्यक्ष ने 7 लाख की आय अर्जित कर इन महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने जिला प्रशासन के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।