UGC के मानकों के अनुसार अतिथि व्याख्याताओं का मानदेय 57700 करने पर काम कर रही है सरकार
सचिव रणजीत सिन्हा ने किया सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चंपावत परिसर का निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा सचिव रणजीत सिन्हा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर में चल रहे निर्माण एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया। 8 जनवरी को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने पर जोर दिया।
परिसर निदेशक डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने परिसर के संसाधनों का विवरण देते हुए बताया कि नवनिर्मित परिसर में सीमित संसाधनों से शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में IT LAB एवं छात्रावास का निर्माण हो रहा है। परिसर में मिनी स्टेडियम, केंद्रीय पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, चहारदीवारी, कैफेटेरिया की DPR शासन को भेजी गई है। डॉ. सिन्हा ने परिसर की शिक्षण गतिविधियों पर संतोष जताया। निदेशक डॉ. भट्ट ने परिसर की विभिन्न समस्याओं को सचिव के समक्ष रखा। डॉ. सिन्हा ने मंडी परिषद के DGM केदार सिंह बृजवाल से समयबद्धता और गुणवत्ता से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
परिसर के शिक्षकों ने सचिव से अतिथि व्याख्याताओं का मानदेय UGC के मानकों के अनुसार 57700 प्रति माह करने का ज्ञापन दिया जिस पर डॉ. सिन्हा ने कहा कि सरकार इस पर कार्य कर रही है शिक्षकों का मानदेय जल्दी 57700 हो जाएगा, लेकिन शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा के नोडल डॉ. दीपक पांडे, डॉ. शैलेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी आदि मौजूद थे।