

पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत
ढाई माह में कर चुके करीब 13 लाख श्रद्धालु देवी दर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। उत्तराखंड छठें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर ने पूर्णागिरि देवी के दर्शन किए। उन्होंने मेले की व्यवस्था पर संतोष जताया। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ाकर और मां पूर्णागिरि देवी का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा उनके साथ आए आयोग के सदस्य पीएस जंगपांगी और एमसी जोशी का भी स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष पंडित तिवारी ने पूर्णागिरि धाम के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी। कहा कि चंपावत जिले के इस सबसे बड़े मेले से ना केवल आस्थावानों की मन्नत पूरी होती है, बल्कि पर्यटन और क्षेत्र के कारोबार व अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ है। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, महेश पांडेय, मनोज पांडेय आदि मौजूद थे। राज्य वित्त आयोग का टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट, अभियंता अनिल रावत, तहसीलदार जगदीश नेगी जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, एसओ देवनाथ गोस्वामी आदि भी मौजूद थे। 15 मार्च से शुरू मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में अब तक करीब 13 लाख श्रद्धालु देवी दर्शन कर चुके हैं।




