चंपावत जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय वाले कॉलेजों में बने हैं परीक्षा केंद्र
मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के अभ्यर्थियों का केंद्र 75 से 86 किलोमीटर दूर होने से रोड बंद होने के दौरान हो रही परेशानी
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू हो गई। चंपावत जिले में चार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले दिन इंटर और हाईस्कूल के इम्तिहान में 36 अभ्यर्थियों में से 31 उपस्थित रहे।
चंपावत जिले में हाईस्कूल हिंदी में 25 में से 22, इंटर में अंग्रेजी में 7 में से 6 और इंटर हिंदी में 4 में से 3 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। चंपावत जिले में हर विकासखंड के मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लेकिन चंपावत विकासखंड के मैदानी हिस्से 86 किलोमीटर दूर बनबसा और 75 किलोमीटर दूर टनकपुर का परीक्षा केंद्र पहाड़ी क्षेत्र चंपावत जीजीआईसी में होने से मैदानी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को दुश्वारी हो रही है। कल 17 जुलाई को दिनभर 12 घंटे और आज 18 जुलाई को सुबह साढ़े 5 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा।