टनकपुर के यश अवस्थी हाईस्कूल व हिमांशु मिश्र इंटर के TOPPER देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। 2023 की अपेक्षा इस बार हाईस्कूल में 6.20% व इंटृर में 4.17% परीक्षार्थी अधिक पास हुए। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल में 93.28% व इंटर में 90.27% छात्र-छात्राएं सफल रहे। हाईस्कूल में 2949 परीक्षार्थियों में से 2751 और इंटर में 2354 में से 2125 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं टनकपुर के लाल चंबा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के यश अवस्थी ने 96.20% अंक के साथ प्रदेश में 17वां व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। भिंगराड़ा जीआईसी के हिमांशु मिश्र ने 94.60% अंक के साथ प्रदेश में दसवां व चंपावत जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में जिले के छह छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाया है। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के रविंद्र सिंह धोनी ने जिले में दूसरा, डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट इंटर कॉलेज खेतीखान के मयंक जोशी ने तीसरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्सो के आयुष शर्मा ने चौथा, विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट की रिया चौबे ने पांचवां और विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर के गौरव गड़कोटी ने छठां स्थान प्राप्त किया है।
इंटर में विवेकानंद विद्या मंदिर चंपावत के रितेश कुमार, अनामिका सकलानी और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के शुभम पांडे ने संयुक्त रूप से जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डाँक्टर एलडीएम इंटर कॉलेज खेतीखान के अमन सिंह मेहरा और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के दीपांशु गोस्वामी ने जिले में तीसरा, लाला चंबा राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर की अंकित चौड़ाकोटी ने चौथा, जीजीआईसी चंपावत की दीपा नारियल ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।