टुन्नास के पास असंतुलित होकर गिरने से माथे सहित सिर में चोट
स्टै्रचर से भैरव मंदिर लाया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 26 मई को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए। वहीं उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु धाम में गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गई। महिला को आननफानन में टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
पूर्णागिरि के पुजारी पंडित जगदीश तिवारी ने बताया कि परिवार संग आई एक महिला श्रद्धालु मां पूर्णागिरि देवी के दर्शनों के बाद वापस भैरव मंदिर आ रही थी। इसी बीच काली मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर टुन्नास की ढलान में असंतुलि होकर गिर गई। बुरी तरह चोटिल हो गई। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के परियाली गांव की मीरा देवी (45) पत्नी राधे श्याम जख्मी हो गई। पुलिस उप निरीक्षक दीपक जोशी, कांस्टेबल सागर चंद, राजेंद्र नाथ और नरेंद्र रावत ने टुन्नास से महिला को स्ट्रैचर से भैरव मंदिर पहुंचवाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस से महिला को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत में कुछ सुधार है।