नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में आयोजित शिविर में दूर की गईं दिक्कतें
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत दूरदराज के उपभोक्ताओं की दिक्कतों को दूर करने के लिए UPCL (उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड) के चंपावत डिविजन ने नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के तामली, नाग, सिमिया उरी क्षेत्र में शिविर लगाया। ग्रामीणों ने कई समस्याओं को उठाते हुए समाधान का आग्रह किया। शिविर में कई समस्याओं का निस्तारण किया गया।
अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह के नेतृत्व में लगाए गृए शिविर में बिजली बिलों में सुधार, खराब मीटर बदलने, वोल्टेज संबंधी दिक्कतों के समाधान सहित उपभोक्ताओं की कई अन्य समस्याओं को दूर किया गया। इसके अलावा बिजली बिलों को भी जमा कराया गया। उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर नियमित अंतराल में लगाए जाते रहेंगे। शिविर में उप खंड अभियंता संजय भंडारी सहित कई अभियंता मौजूद थे।