नए EE विजय सकारिया ज्वाइन करने के बाद मेडिकल अवकाश में, उत्तराखंड के एकमात्र RI कार्यालय के मुखिया संजय सिंह रुद्रपुर गए, नए अधिकारी के नहीं आने से काम पर असर
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के दो अधिकारियों का ऊधमसिंह नगर जिले में स्थानांतर हुआ है। UPCL के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह सितारगंज डिविजन के नए EE बनाए गए हैं। जबकि उनके स्थान पर रुद्रपुर डिविजन से विजय सकारिया को चंपावत भेजा गया है। सकारिया चार्ज लेने के बाद से चिकित्सा अवकाश में है। जिसके चलते चंपावत डिविजन का अतिरिक्त कार्यभार सितारगंज के EE बेगराज सिंह को दिया गया है।
बेगराज सिंह के 10 माह के कार्यकाल में SSB के विद्युतीकरण के काम की शुरुआत, मैदानी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार, अमोड़ी में बिजलीघर निर्माण के लिए जमीन की तलाश सहित बिजली आपूर्ति में सुधार के कई काम हुए।
वहीं चंपावत के पहले RI (संभागीय निरीक्षक) संजय सिंह का रुद्रपुर स्थानांतरण हुआ है। उन्होंने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभाल लिया है। हरिद्वार के मनोज त्यागी को चंपावत का RI बनाया गया है, लेकिन अभी उन्होंने चार्ज नहीं लिया है। इस वजह से वाहनों के फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस का काम प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड के एकमात्र RI कार्यालय चंपावत 2022 में खुला था। तब पहले RI के रूप में संजय सिंह ने योगदान दिया था। उनके दो साल के कार्यकाल में जिले के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को खासी सुविधा मिली। वाहनों की फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के लिए लोगों को चंपावत से 75 किलोमीटर दूर टनकपुर की दौड़ लगाने से निजात मिली।