UPCL के अधिशासी अभियंता विजय सकारिया की गलतफहमी दूर करने की कोशिश
पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं SMART METER, चंपावत जिले में टनकपुर से हुई है शुरुआत
टनकपुर क्षेत्र के लोगों ने कल जताया था विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। कल 31 जनवरी को टनकपुर वार्ड 3 के लोगों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन भी दिया। वहीं अब SMART METER को लेकर हो रही भ्रांति को दूर करने की UPCL ने कवायद शुरू कर दी है।
UPCL के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता विजय सकारिया का कहना है कि SMART METER लगाए जाने से अधिक बिल नहीं आएगा। बिजली की खपत के अनुरूप ही उपभोक्ताओं को बिल चुकाना होगा। पूरे प्रदेश में SMART METER लगाए जा रहे हैं। चंपावत जिले में टनकपुर से मीटर लगाने की शुरुआत की गई है। अभी मीटर बदले जा रहे हैं। मीटर बदले जाने की कार्यवाही पूरी होने के बाद प्री-पेड पैटर्न पर बिल लिया जाएगा। EE सकारिया ने कहा कि SMART METER लगाए जाने से उपभोक्ताओं को किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडे़गा। चंपावत जिले में करीब 60 हजार बिजली उपभोक्ता हैं।