UPCL ने पकड़ी बिजली चोरी…3 उपभोक्ताओं पर मुकदमा

पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा  
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में बिजली चोरी करते हुए ऊर्जा निगम ने तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि तीनों आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
17 फरवरी को जूनियर इंजीनियर नरेंद्र श्रीवास्तव, लाइनमैन राजू और तौहीद के साथ विभागीय टीम ने पूर्णागिरि क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी और कैलाश चंद्र को बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। तीनों के खिलाफ 19 फरवरी को ऊर्जा निगम के उप खंड अभियंता मयंक भट्ट ने टनकपुर थाने में बिजली चोरी का मामला पंजीकृत कराया है। पुलिस के मुताबिक ऊर्जा निगम की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने कहा कि बिजली की चोरी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया।
error: Content is protected !!