रीठा साहिब पुलिस की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। चंपावत जिले के लधिया घाटी क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा है। रीठा साहब के पास गागरी गांव में 27 दिसंबर को शराब पीकर उत्पात कर रहे सुरेश सिंह बिष्ट निवासी गागरी को बीएनएस की धारा 126/135/ 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को उप जिलाधिकारी पाटी के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी सुरेश सिंह को चार दिन के लिए अभिरक्षा में न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट भेजा गया। रीठा साहिब थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम में एएसआई बीसी पांडे, कांस्टेबल पवन राणा, मनोज कुमार और चालक सुमित राणा शामिल हैं।