जिला पंचायत के निर्विरोध प्रत्याशियों को मिला जीत का प्रमाणपत्र

15 सदस्यीय चंपावत जिला पंचायत में रैघांव, मटियानी और कानीकोट सीट से हुआ है निर्विरोध निर्वाचन
देवभूमि टुडे
चंपावत। 15 सदस्यीय चंपावत जिला पंचायत की तीन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। तीनों निर्वाचित प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा ने आज 15 जुलाई को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र दिया। रैघांव से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनीषा कालाकोटी, मटियानी से भाजपा समर्थित पुष्कर राम और कानीकोट से निर्दलीय प्रत्याशी आशा अधिकारी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनाए गए हैं। चंपावत जिले की 12 सीटों के लिए दो चरणों में 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं।

निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आशा अधिकारी (ऊपर), मनीषा कालाकोटी (नीचे) और पुष्कर राम।
error: Content is protected !!