


लोहाघाट के पेट्रोल पंप का वाकया
चोरी वाली रात छुट्टी में था चौकीदार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोलपंप पर निशाना साधा। चोरों ने कमरे के दरवाजे और ताले तोड़ डाले। वारदात की जानकारी 11 अप्रैल की सुबह पेट्रोल पंप के कर्मियों के पहुंचने पर हुई। इससे हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पेट्रोल पंप स्वामी बसंत राज के मुताबिक 10 अप्रैल की रात अज्ञात चोर पेट्रोल पंप के मुख्य दरवाजे और गेट के ताले तोड़कर भीतर घुसे। पंप में नकदी नहीं मिली, तो चोरों ने बाहर रखी बैट्री ले जाने का प्रयास किया। लेकिन चोर भारी होने से बैट्री को नहीं ले जा सके। घटना की रात चौकीदार भी छुट्टी में था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी के घरों में लगे फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।


